Vistadome Coach: 17 अप्रैल से न्यू गिरिडीह से रांची के लिए नई ट्रेन शुरू हो रही है. यह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन है. यह इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 कोच वाली ट्रेन होगी, जिसमें एक विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) भी होगा. गिरिडीह से रांची यह ट्रेन लगभग साढ़े नौ घंटे में अपना सफर पूरा करेगी.
न्यू गिरिडीह से खुलेगी ट्रेन
तय शेड्यूल के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत न्यू गिरिडीह स्टेशन से होगी. जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर दो बजे इसे हरी झंडी दिखायी जाएगी. न्यू गिरिडीह से ट्रेन खुलने के बाद यह ट्रेन धनवार, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे होते हुए रांची पहुंचेगी. कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल लाइन के निर्माण के बाद पहली बार लंबी दूरी की ट्रेन इस रेल लाइन पर चलेगी.

जानिए क्या होता है विस्टाडोम कोच
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने यूरोपियन तर्ज पर विस्टाडोम कोच तैयार किए हैं. विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) ट्रेन के ऐसे डिब्बे होते हैं, जिनमें चौड़ी शीशे वाली खिड़कियां होती हैं. उनकी छतें भी शीशे वाली होती हैं. जिससे आप ऊपर का नजारा भी आसानी से देख सकते हैं. इसमें लोग अपने रास्ते में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

इन कोच में यात्रियों के लिए अमूमन 44 सीटें होती हैं. सीट के पास पांव पसारने के लिए काफी जगह होटी है. वहीं, इनकी सीट अपनी जगह पर 180 डिग्री पर घूम सकती हैं. इन्हें चारों ओर घुमाया जा सकता है जिससे यात्री सामने की ओर मुंह करके बैठने को विवश नहीं होगा, बल्कि जिस दिशा में चाहे, देख सकेगा. इस कोच (Vistadome Coach) में ग्लास रूफ टॉप, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होती हैं.

ये भी पढ़ें : झारखंड में 19 से बारिश की संभावना, गर्मी से राहत की उम्मीद!