PM मोदी ने नेतृत्व में तैयार हो गयी नीति आयोग की नयी टीम, गठबंधन के सहयोगियों को भी जगह

New team of NITI Aayog formed under the leadership of PM Modi, allies also got place

आगामी 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक होने वाली है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से रूबरू होंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और सभी राज्यों के लिए नीति निर्धारण करेंगे। नीति आयोग की बैठक से पहले केंद्र सरकार ने नीति आयोग की नयी टीम का गठन भी कर दिया है। नीति आयोग की टीम का गठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हकिया गया  है। यानी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष होंगे। उपाध्यक्ष सुमन बेरी के अलावा नीति आयोग की नई टीम में चार पूर्णकालिक सदस्य बीके सारस्वत, डॉक्टर वीके पॉल, अरविंद विरमानी और प्रोफेसर रमेश चंद होंगे। वहीं पदेन सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और निर्मला सीतारमण को जगह मिली है।

नीति आयोग की टीम में राजग गठबंधन के सहयोगियों को भी मिली जगह

केन्द्र सरकार ने नीति आयोग की नयी टीम में राजग के सहयोगी दलों का भी पूरा ध्यान रखा है। टीम में 11 मंत्रियों को विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर जगह मिली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, जुअल ओरम, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान और राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, राम मोहन नायडू और चिराग पासवान को नीति आयोग की टीम में शामिल करना दिखता है कि पीएम मोदी सहयोगियों के प्रति गंभीर भी हैं और सबको साथ लेकर चल रहे हैं।

क्या है नीति आयोग?

नीति आयोग पहले योजना आयोग के नाम से जाना जाता था। नरेन्द्र मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद इसका नाम नीति आयोग कर दिया गया। 1 जनवरी 2015 से नीति आयोग अस्तित्व में है।

  • नीति आयोग राष्ट्र और लोगों की सेवा के लिए सभी राज्यों को एक साथ काम करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करता है। नीति आयोग मानता है कि एक मजबूत राष्ट्र मजबूत राज्यों से बनता है।
  • नीति आयोग समाज के उन क्षेत्रों पर ध्यान देता है जो आर्थिक विकास और प्रगति से अनिवार्य रूप से लाभान्वित नहीं हुए हैं।
  • नीति आयोग राष्ट्र और उसके लोगों की बेहतरी के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के लिए रणनीति तैयार करके राष्ट्रीय विकास को प्राथमिकता देता है।
  • ग्राम स्तर पर प्रगतिशील योजनाएं विकसित करना तथा उन्हें उच्च सरकारी स्तर तक संप्रेषित करना भी नीति आयोग का काम है।
  • नीति आयोग केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह प्रदान करना तथा प्रमुख हितधारकों और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंकों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करता है।
  • नीति आयोग सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी और मूल्यांकन करता है।
  • कुल मिलाकर राष्ट्रीय विकास एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करना नीति आयोग का काम है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बिना मुख्यमंत्री चेहरे के अपने ‘सेनापतियों’ के सहारे चुनाव मैदान में भाजपा