Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश, 19 लोग थे सवार

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे, हालांकि, फिलहाल यह बात सामने नहीं आई है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं. प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था. प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है. तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग बुझाई जाए, ताकि उसमें सवार यात्रियों के बारे में जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर CM Hemant Soren ने नागर विमानन मंत्री को लिखा पत्र