न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
चार भारतीयों समेत 22 यात्रियों को ले जा रहा नेपाल के तार एयर का 9 NEAT विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कल सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। करीब छह घंटे बाद ही विमान का मलबा मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में मिला। मलबा मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य रविवार को ही आरम्भ हो गया था, लेकिन अंधेरा होने और बर्फबारी के बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया। आज दोबारा राहत कार्य शुरू होने के बाद नेपाल की सेना दुर्घटना स्थल पर पहुंची और 16 शवों को बरामद किया। शवों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच, नेपाल गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव व प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरेल ने कहा कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गयी है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बता दें, 19 सीटर विमान में 4 भारतीय, 3 विदेशी और 13 नेपाली नागरिकों के साथ 2 क्रू मेम्बर सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, सेना के अधिकारियों को दूर से धुआं उठते हुए दिखाई दिया, जिसके बाद विमान का पता चल सका।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झामुमो ने चौंकाया, डॉ महुआ माजी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया