Muzaffarnagar Neha public School teacher Viral Video: उत्तर प्रदेश की एक महिला टीचर ने भरी क्लास में मुस्लिम बच्चे को खड़ा कर हिंदू बच्चों से थप्पड़ लगवाए। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसका पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामला मुजफ्फरनगर का है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई। उन्होंने मंसूरपुर थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पीड़ित बच्चे के पिता ने किसी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में महिला टीचर किसी शख्स से बातचीत कर रही है। इस बीच उसके सामने एक बच्चा खड़ा है। जिसे दूसरे बच्चे ने थप्पड़ लगाए। पीड़ित बच्चा रो रहा है। टीचर कहती है कि ये क्या तुम मार रहे हो। इसके.. जोर से मारो ना…चलो और किसका नंबर है। मैंने घोषणा कर दी है कि जितने भी मोहम्डन बच्चे हैं…। अभी यह मालूम नहीं चला है कि वीडियो किसने शूट किया है।
पीड़ित के पिता ने कहा- हम नहीं चाहते कोई एक्शन
यह पूरा मामला खुब्बापुर गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल का है। पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद ने कहा कि मैडम ने बच्चों के बीच विवाद कराया था। हमने समझौता कर लिया है। हम कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते हैं। मैंने अपने बच्चे को स्कूल से निकाल लिया है।
ओवैसी ने कार्रवाई की उठाई मांग
एएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने घटनाक्रम का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बाल आयोग और मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
यह वीडिओ उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाक़ी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फ़क़्र भी कर रही है।बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कारवाही नहीं करवायेंगे।pic.twitter.com/kKMkGPXl7x
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 25, 2023
इसे भी पढें: Tamil Nadu Train Fire: सुबह-सुबह कोच में कॉफ़ी बना रहे थे यात्री, सिलेंडर में हुआ धमाका, स्वाहा हो गयी बोगी
Neha Public School