गुमला (Gumla) सदर अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। पालकोट के बांगरू गांव निवासी गर्भवती हेमवंती देवी विगत 1 सप्ताह से का शौच नहीं होने की समस्या से पीडित थी जिस कारण वह असहनीय दर्द से कराह रही थी। स्थिति ख़राब होता देख आननफानन में परिवार के लोगों ने पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों के द्वारा महिला की प्राथमिक उपचार की गई और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। जहां मरीज लगभग 2 से 3 घंटे तक प्रसव कक्ष के बाहर दर्द से तड़पती, कराहती रही, लेकिन पीड़ित महिला की सुध किसी ने नहीं ली। परिजनों ने बताया कि 2 से 3 घंटे तक तक किसी तरह का इलाज मरीज को नहीं मिला।वहीँ मीडिया की पहल पर पीड़ित महिला को आननफानन में वार्ड में शिफ्ट किया गया।
ये भी पढ़ें :कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में Banna Gupta ने चुनाव प्रचार किया, कहा – उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार तय