NEET-UG 2024 Paper Leak: बिहार में पांच और गिरफ्तार, CBI ने अपने हाथ में ली जांच

image source: soacial media

NEET-UG 2024 Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक मामले में नालंदा जिले से छापेमारी करते हुए अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार मुरौरा बिहार शरीफ, पंकु कुमार और परमजीत उर्फ बिट्टू बेलदारबीघा छबीलापुर, राजीव कुमार उर्फ कारू कुंडवायर एकंगरसराय शामिल है।सभी मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं। इसके साथ ही  पेपर लीक मामले (NEET-UG 2024 Paper Leak) में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

इससे पहले सीबीआई ने पेपर लीक मामले (NEET-UG 2024 Paper Leak) में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ में एफआईआर दर्ज की थी. मामला आईपीसी की धारा 407, 408, 409, 120बी के तहत दर्ज किया गया है, जो 5 मई को आयोजित एनईईटी यूजी 2024 परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित है. मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम के जल्द ही पटना आने की उम्मीद है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : रंगरलिया मनाते पकड़े गये डीएसपी को यूपी सरकार ने बना दिया कांस्‍टेबल!