Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, जानिए कौन हैं गोल्डन ब्वॉय की दुल्हनिया

Neeraj Chopra Marriage

Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. उन्होंने अपनी पत्नी का नाम भी बताया. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है.

नीरज चोपड़ा की शादी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज इसकी जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है. उनकी तरफ से इसके बारे में भी नहीं बताया गया है. उन्होंने सिर्फ फैन्स को अपने जीवन की नई पारी की जानकारी दी है. फैन्स उनको शादी की बधाई दे रहे हैं और काफी खुश भी हैं.

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है.’ आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

नीरज चोपड़ा ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की है. समझा जाता है कि इसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बता दें कि अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं.

नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इससे एक साल पहले यानी 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड दिलाया था.

ये भी पढ़ें: गजब की आस्था! धनबाद की 85 वर्ष की तारामती ने 1945 से हर कुंभ में किया है स्नान

Neeraj Chopra Marriage