रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) के शीतकालीन सत्र (winter session) के दूसरे दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों (बीजेपी )ने जमकर हेमंत सरकार(Hemant govt.) के खिलाफ नारेबाजी की. नियोजन नीति (employment policy) हाईकोर्ट से रद्द होने के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने ना केवल सरकार की जमकर आलोचना की, बल्कि गीत गा-गाकर सरकार को युवा विरोधी बताते रहे (MLAs criticised by singing songs).
पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव (Neera Yadav) ने इस दौरान हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए “जो वादा किया है वो निभाना पड़ेगा…,” गाना गाया और सरकार की नियोजन के खिलाफ विरोध जताया.
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है. जब नियोजन नीति पर विधि विभाग की आपत्ति थी तो उसके बाद इसे जबरन लाकर सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है. भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया है निभाना पड़ेगा, गीत गाकर सरकार की आलोचना करते नजर आए.
नियोजन नीति के खिलाफ में झारखंड विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, पूर्व मंत्री निरा यादव ने गाना गाकर जताया विरोध @BJP4Jharkhand #jharkhand #jharkhandnews #niyojanniti pic.twitter.com/r8B7nSKDKY
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) December 20, 2022