झारखंड में 68 सीटों पर बीजेपी, 10 पर AJSU, JDU को 2 और LJP 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव, सीट शेयरिंग का फार्मूला हुआ तय

NDA seat shring, bjp, jharkhand election

NDA seat sharing: झारखंड में 68 सीटों पर बीजेपी, 10 पर AJSU, JDU को 2 और LJP 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव, सीट शेयरिंग का फार्मूला हुआ तय. BJP और AJSU ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर के मीडिया के सामने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का फार्मूला बताया है.

68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP

AJSU: सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, पाकुड़, मनोहरपुर, लोहारदगा, जुगसलाई, मांडू, डुमरी, इचागढ़.

JDU: जमशेदपुर वेस्ट, तमाड़

LJP: चतरा

शिवराज सिंह चौहान : देश में एनडीए की सरकार है. गठबंधन की सरकार तबाही और बर्बादी पर पहुंचा दिया है. यह चुनाव झारखंड की अस्मिता बचाने की चुनाव है. सुशासन और विकास दे पाए. केंद्र ने फैसला किया है झारखंड का यह चुनाव एनडीए मिलकर लड़ेगा. भाजपा, आजसू,जदयू और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ेगा. जल्दी उम्मीदवार की घोषणा होगी.

हेमंता विश्वा सरमा : यह चुनाव हम प्रधानमंत्री की नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा. हमरा गठन दल है. बीजेपी और तीनो मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीटों में कुछ फेरबदल भी हो सकता है. आजसू 10 सीट लड़ेगा. सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, पाकुड़, मनोहरपुर, लोहारदगा, जुगसलाई, मांडू, डुमरी, इचागढ़.

सुदेश महतो: नया जनादेश लेकर लोगों के बीच में आना है, एक दूसरे को सामान करते हुए आगे जाएंगे. रीजनल और केंद्रीय विषय को लेकर आगे जाएंगे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. सीट शेयरिंग को लेकर जो बात कही.

बाबूलाल मरांडी : 5 साल झारखंड की जनता ने जिला है, मां बानो को सुरक्षा देना, विकास की कल्पना नहीं कर सकते. नौजवानों के लिए बहुत घोषणा की गई. 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. पिता की कसम खाई थी नौकरी नहीं देने पर इस्तीफा देंगे. नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देंगे. एक और लोग धागा है लूट है दूसरी ओर सुरक्षा भी महिलाओं को नहीं दिया है. 2022 में झारखंड दुष्कर्म में पहले स्थान पर था. बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, अमर बाउरी, चम्पाई सोरेन और तमाम नेताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. JMM के सीट की घोषणा होने के बाद सीट में बदलाव हों सकता है.

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *