Chaibasa: जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने झोलाछाप डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने झोलाछाप डाक्टर जितेन लागुरी की हत्या की ही है। नक्सलियों ने जितेन लागुरी को सामने से गोली मारी है। जिससे एक गोली का खोखा उसके घर के दीवार में जा धंसा है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जितेन लगुरी के घर के पास उसे मृत पाया। जितेन लागुरी शुक्रवार को सामान खरीदने के लिए चाईबासा गये थे। खरीदारी के बाद वह देर शाम बाइक से गांव लौटे। गांव पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और घर के अंदर घुसे ही थे कि नक्सलियों ने उन्हें बाहर आने को कहा। घर के बाहर निकलते ही नक्सलियों ने उन पर दो गोलियां दागी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । शनिवार सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा जितेन की निगरानी काफी दिनों से की जा रही थी नक्सलियों को शक था कि जंगल के अंदर की गतिविधि के बारे झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा चाईबासा जाकर पुलिस को दिया जाता था इसके बाद ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिली है। इस संबंध में सुरक्षा बल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है । घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । हालांकि गोली मारने की घटना नक्सलियों ने या अपराधियों ने अंजाम दिया है इसके बारे अभी पुष्टि करना मुश्किल है। पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इसे भी पढें: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आ रहे धनबाद, सिंदरी फर्टिलाइजर के अलावा बहुत कुछ देंगे पीएम