Jharkhand: नक्सलियों ने रांची में दो वाहनों में लगायी आग, मजदूरों से की मारपीट

नक्सलियों ने एक बार फिर से प्रशासन को चुनौती दी है। इस बार नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नहीं, बल्कि रांची में अपनी करतूतों को अंजाम दिया है। रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गुंजा गांव में नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, क्रशर साइट पर मजदूरों के साथ उन्होंने मारपीट भी की। वारदात बुधवार देर रात की बताया जा रही है। जानकारी के अनुसार, करीब दस की संख्या में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सली क्रशर साइट पर पहुंचे और एनईपीएल कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट की। फिर हथियारों से लैश नक्सलियों ने एक हाइवा तथा एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी।

गुरुवार सुबर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से टीएसपीसी के विक्रांत जी के नाम से एक पर्चा भी मिला है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुछ भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम! राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो लगने लगे कयास!