IED Blast Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों के एक गुट ने पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक गाड़ी को IED से उड़ा दिया. पुलिस के अनुसार, इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 8 से 9 जवानों के शहीद होने की खबर है और करीब पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं. यह विस्फोट बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ.
ये भी पढ़ें: HMPV वायरस मामले सामने आने के बाद ICMR के कान हुए खड़े, कर्नाटक में दो मामलों की पुष्टि की