Naxal Jharkhand Bandh रांची: चतरा में तीन अप्रैल को हुए पांच नक्सलियों के एनकाउंटर सहित पुलिस और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई के विरोध में भाकपा माओवादियों ने आज (15 मई) उत्तर भारत में बंद बुलाया है. रविवार आधी रात से ही नक्सलियों का बंद (Naxal Jharkhand Bandh)शुरू हो गया है. नक्सली बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. बंदी (Naxal Jharkhand Bandh) के दौरान रेलवे पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है.
विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिले के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है. नक्सली अपने मंसूबे में सफल ना हो इसके लिए राज्य पुलिस की विशेष शाखा भी पूरी तरह से अलर्ट है. खुफिया विभाग ने झारखंड पुलिस को नक्सलियों की साजिश को लेकर भी अलर्ट किया है.
ये भी पढ़ें : लालू यादव की बेटी ने भी बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई अर्जी, कर दी ये मांग