Nawada News: नवादा पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर एक लग्जरी कार धू-धूकर जल गई। आग इतनी भयावह थी कि इसे गाड़ी मालिक लोग देखते ही रह गये। घटना चातर मोड़ के पास गुरुवार को घटी, जहां अचानक कार में आग लग गई।
बताया जाता है कि पटना के गुलजारबाग से दिलीप कुमार अपने मामा, नानी एवं एक मित्र के साथ कार से कौवाकोल के सीतुआ पर का रहे थे। वे अपने बीमार मामा पिंटू चौधरी का इलाज कराने जा रहे थे। इसी बीच चातर मोड़ के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा। कार रोककर जब बाहर झांका तो इंजन में आग लग चुकी थी। आनन -फानन में सभी कार से बाहर निकले।
इस बीच आग की गति तेज होती गयी। आसपास आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने के कारण लोग सिर्फ देखते ही रह गये। इस दौरान कार धू-धू कर जलकर राख हो गई। हालांकि सूचना पर वारिसलीगंज से मानस कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ राख हो गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Nawada News