Nawada News: नवादा (Nawada) : नवादा जिला के बेला गोविंदपुर गांव में मां देवी के प्राण प्रतिष्ठा सह सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए कलश यात्रा गांव में निकाली गई। बेला गोविंदपुर (Nawada) क्षेत्र कि ग्रामीण महिलाएं जहां कलश को सिर पर रखकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया.
इस मौके पर (Nawada) पुरुष और युवाओं के साथ बच्चों में भी श्रद्धा भक्ति का उल्लास दिखाई पड़ा.कलश यात्रा आयोजन स्थल से मुख्य मार्ग होते हुए गाजे बाजे के साथ निकाली गई.
ये भी पढ़ें :Jharkhand:ED की छापेमारी, ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के रांची सहित 24 ठिकानों पर दबिश