Nawada Fire News: नवादा के रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख

Nawada Fire News

Nawada Fire News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पॉश इलाके के एक होटल में भीषण आग लग गई, जिससे वो पूरी तरह जल गया. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. काफी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना आज गुरुवार सुबह की है. आग लगने की वजह होटल के पास से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

होटल की तीसरी मंजिल में लगी आग: मामला जिले के कलाली रोड स्थित होटल खाना खजाना का है, जहां अचानक तेज आग की लपेटे निकले रलगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना होटल संचालक और पुलिस को दी. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया. हालांकि तब तक होटल का सारा समान जलकर खाख हो गया था. आग होटल की तीन मंजिलों तक पहुंच गई और उसकी लपटों को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें: छपरा बवाल मामले में Lalu Yadav की बेटी Rohini Acharya के खिलाफ FIR, लगाईं गईं कई गंभीर धाराएं

Nawada Fire News