रांची के Berlin Diagnostics & Day Care में धूम धाम से मनाया गया National Doctor’s Day

सोमवार को देश के साथ-साथ Berlin Diagnostics & Day Care अस्पताल रांची में शनिवार को अस्पताल कर्मियों ने नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया। सर्व प्रथम में अस्पताल कर्मियों और नर्सों ने केक काट कर अस्पताल के चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकमनाएं दी।

साथ ही Berlin Diagnostics & Day Care अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहना किया। इसके बाद अपने संबोधन में अस्पताल के निदेशक Dr Pranav Narayan देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विधानचंद्र राय को याद करके श्रद्धांजलि दिया। साथ ही निदेशक Dr Ambuj Director ने कहा प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को चिकित्सक डॉ विधानचंद्र राय को सम्मान देने के लिए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इसके साथ Medical Supritendent Dr U P Singh ने अस्पताल के सभी स्टाफ को सम्मानित किया.

इसे भी पढें: TPC के नाबालिग उग्रवादी ने रांची पुलिस के समक्ष किया सरेंडर, SSP ने दी जानकारी