Nariyal Pani अच्छी सेहत का कोष होता है. इसके फायदे चमत्कारिक होते हैं.
प्रेग्नेंसी और पीलिया में यह गजब का फायदा पहुंचाता है.
इतना ही नहीं, Nariyal Pani पीने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं.
Nariyal Pani में पाया जाने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स, लॉरिक एसिड, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक सेहत के दोस्त माने जाते हैं.
Nariyal Pani का सेवन आप सर्दी-गर्मी किसी भी मौसम में कर सकते हैं.
इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और शरीर रोगों से लड़ने के लिए मजबूत बनता है.
किडनी एक ऐसा अंग है, जिस पर पूरे शरीर की सेहत टिकी होती है.
अगर आप किडनी की सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो Nariyal Pani काफी सहायक होता है.
एक कप Nariyal Pani में 600 मिलीग्राम पोटैशियम मिलता है.
यह पूरे दिन की डाइट का 16 प्रतिशत पोटैशियम होता है.
जो किडनी और मांसपेशियों के लिए काफी जरूरी होता है.
एक कप Nariyal Pani में 60 मिलीग्राम मैग्नीशियम भी मिलता है.Nariyal Pani का फायदा स्किन पर भी होता है. पानी की ज्यादा मात्रा होने के चलते स्किन को हाइड्रेट रखने में काफी मदद मिलती है.