समाचार प्लस
THIRD EYE (झारखंड-बिहार) Uncategories फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर स्वास्थ्य

Nariyal Pani पीने के है हैरान कर देने वाले फायदे,कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं दूर

Nariyal Pani ke Fayde

Nariyal Pani अच्छी सेहत का कोष होता है. इसके फायदे चमत्कारिक होते हैं.

प्रेग्नेंसी और पीलिया में यह गजब का फायदा पहुंचाता है.

इतना ही नहीं, Nariyal Pani पीने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं.

Nariyal Pani में पाया जाने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स, लॉरिक एसिड, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक सेहत के दोस्त माने जाते हैं.

Nariyal Pani का सेवन आप सर्दी-गर्मी किसी भी मौसम में कर सकते हैं.

इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और शरीर रोगों से लड़ने के लिए मजबूत बनता है.

किडनी एक ऐसा अंग है, जिस पर पूरे शरीर की सेहत टिकी होती है.

अगर आप किडनी की सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो Nariyal Pani काफी सहायक होता है.

एक कप Nariyal Pani में 600 मिलीग्राम पोटैशियम मिलता है.

यह पूरे दिन की डाइट का 16 प्रतिशत पोटैशियम होता है.

जो किडनी और मांसपेशियों के लिए काफी जरूरी होता है.

एक कप Nariyal Pani में 60 मिलीग्राम मैग्नीशियम भी मिलता है.Nariyal Pani का फायदा स्किन पर भी होता है. पानी की ज्यादा मात्रा होने के चलते स्किन को हाइड्रेट रखने में काफी मदद मिलती है.

इतना ही नहीं इससे मॉइस्चराइज करने में भी हेल्प मिलती है. सर्दी के मौसम में ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में Nariyal Pani काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और ब्लड शुगर लेवल भी मेंटेन करता है.

Related posts

Navratri: मात्र पावन स्मरण से ही अपने भक्तों का कल्याण करती हैं मां कात्यायनी

Pramod Kumar

नकली ‘रतन टाटा’ से सावधान, नहीं तो हो जायेंगे ठगी के शिकार, कहीं आपको भी तो नहीं मिला ऐसा ऑफर

Pramod Kumar

Jharkhand: मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – सचिव

Pramod Kumar