भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने को लेकर रेस हो गयी है। सूत्रों से खबर आ रही है कि दिल्ली में कैबिनेट की बैठक में भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि नरेन्द्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे और वह पद तथा गोपनीयता की शपथ आठ जून को लेंगे। इसके साथ 17वीं लोकसभा को भंग करने की भी सिफारिश की गयी। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही कि जदयू और टीडीपी एनडीए की बैठक में भाजपा को अपना समर्थन पत्र सौंपने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तब फिर इस बाद कि चर्चा ही खत्म हो जायेगी कि देश में किसकी सरकार बनेगी। बता दें कि इंडी गठबंधन भी मंगलवार से सरकार बनाने के लिए हाथ-पांव मार रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: एनडीए की बनेगी सरकार या इंडी गठबंधन करेगा खेला, किसकी क्या हैं सम्भवनाएं?