Namo Bharat Rapid Rail: अब ‘नमो भारत रैपिड रेल’ नाम से जानी जाएगी वंदे मेट्रो, रेलवे ने लॉन्च से पहले बदल दिया वंदे मेट्रो का नाम

Namo Bharat Rapid Rail

Namo Bharat Rapid Rail: अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब ‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जानी जाएगी. आपको बता दें कि नमो भारत रैपिड रेल का निर्माण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे फेज का आज, 16 सितंबर को शुभारंभ करेंगे और मेट्रो ट्रेन की सवारी करेंगे. तो चलिए जानते हैं डिटेल

क्या होगा वंदे मेट्रो का रूट? 
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे मेट्रो कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापट्टनम सहित कई रूट्स पर चलेंगी. पीएमओ की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी. मेट्रो का यह रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा. मुसाफिर मात्र 35 रुपये की लागत पर एक घंटे के भीतर अहमदाबाद के वासना एपीएमसी से गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी पहुंच सकते हैं.

यहां जानिए क्या होगी टाइमिंग
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सर्विस 9 स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी. यह 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अधिकारियों ने कहा कि यह भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: जान बचाने को भाग रहा आतंकी, सेना की गोली से हुआ ढेर, एनकाउंटर का LIVE VIDEO आया सामने

Namo Bharat Rapid Rail