नालंदा (Nalanda) जिले के चंडी थाना क्षेत्र के सतबहरी इलाके स्थित माता सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में बाहरी और असमाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की गई है. इस मारपीट में आधे दर्जन से अधिक छात्र छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हैं .
दरअसल बीएससी फार्मेसी सेमेस्टर फर्स्ट के छात्र छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा ही बाहरी छात्रों से पिटाई करायी गयी है. इस मारपीट में करीब एक दर्जन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. वहीँ इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड-बिहार
ये भी पढ़ें :