Nalanda News: भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, 10 साल के बच्चे को लगी गोली

nalanda firing, nalanda news, nalanda bihar, nalanda, nalanda update

Nalanda News: नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के मिल्कीपर तियारी गांव में चाचा भतीजा के बीच भूमि विवाद में हुए जमकर फायरिंग में बकरी चरा रहे हैं एक बालक को गोली लग गई।  गोली लगने के बाद बालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और सदर अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी विपिन रविदास का 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है । परिवार वालों ने बताया कि बलन यादव और उसके दो भतीजा के बीच संपत्ति बटवारा को लेकर विवाद हो हो रहा था इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग होने लगा और बलन यादव द्वारा चलाए गए गोली किशोर को लग गई।थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही थी । इसी दौरान पास खेल रहे हैं एक बालक को गोली लग गई । जख्मी का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।

नालंदा से त्रिशिकेश की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: दरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में भी मुहर्रम के जुलूस में फहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, युवक गिरफ्तार- VIDEO VIRAL