Nalanda Chhath: नहाय खाए के साथ पूरे नालंदा जिले में लोक आस्था का महान छठ पर्व की शुरुआत हो गई।अहले सुबह मोरा तालाब सोहसराय समेत कई छठ घाटों पर छठ वर्तियों की भीड़ देखी गई। छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को जल अर्पित कर नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत की।
छठ व्रतियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार छठघाटों की भी साफ सफाई की जा रही है। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसको लेकर छठ घाटों में बांस से बैरिकेडिंग भी किया जा रहा है। गंदगी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।
नालंदा से संवाददाता ऋषिकेश की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Chhath 2023: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, पटना के छठ घाटों में हजारों की संख्या में पहुंची छठव्रती
Nalanda Chhath