Myanmar Earthquake: रविवार को सुबह-सुबह म्यांमार की धरती एक बार फिर से कांप उठी है. एक छोटे से शहर मीकटिला के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. म्यांमार के लोग 28 मार्च को इसी क्षेत्र में आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप से अभी भी उबर नहीं पाए हैं. राहत कार्य अभी भी जारी हैं. अब इस ताज़ा भूकंप ने चिंता को और बढ़ा दिया है. भूकंप का केंद्र मंडाले म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह 28 मार्च की भूकंप बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इसकी राजधानी नेपीताव के बीच लगभग आधे रास्ते पर था, जहां पिछले भूकंप के दौरान सरकारी कार्यालय भी प्रभावित हुए थे. इस भूकंप से गंभीर क्षति या हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. लेकिन यह मार्च की आपदा के बाद आए सैकड़ों झटकों में से अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप है. सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन के अनुसार, उस भूकंप में अब तक 3,649 लोगों की जान जा चुकी है. 5,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.