A Big Decline In Kachi Ghani mustard Oil Prices: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. दो दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद अब एक और बड़ी राहत देने वाली खबर है. एक और जहां एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने से पेट्रोल का रेट 9.5 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गया, वहीँ अब कच्ची घानी तेल (Kachi Ghani mustard Oil Prices) में बड़ी गिरावट आई है. कच्ची घानी तेल की कीमत में कमी इंडोनेशिया के निर्यात खोलने के बाद से आई है.
इंडोनेशिया की तरफ से निर्यात खुला
विदेशी बाजार में खाने के तेल में तेजी के बीच इंडोनेशिया की तरफ से निर्यात खोलने का असर देश के बाजार पर पड़ा है. पिछले हफ्ते अधिकांश तेल-तिलहन की कीमत में गिरावट का रुख देखने को मिला. इसका असर यह हुआ कि कच्ची घानी सरसों का तेल 40 रुपये तक सस्ता हो गया है. यह खाने के तेल के रेट में बड़ी गिरावट मानी जा रही है.
सरसों दाने के रेट में 100 रुपये की गिरावट
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपये टूटकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इससे सरसों दादरी तेल 250 रुपये की गिरावट के साथ 15,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल के रेट क्रमश: 40-40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,365-2,445 रुपये और 2,405-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.

इंडोनेशिया की तरफ से निर्यात खुला
विदेशी बाजार में खाने के तेल में तेजी के बीच इंडोनेशिया की तरफ से निर्यात खोलने का असर देश के बाजार पर पड़ा है. पिछले हफ्ते अधिकांश तेल-तिलहन की कीमत में गिरावट का रुख देखने को मिला. इसका असर यह हुआ कि कच्ची घानी सरसों का तेल 40 रुपये तक सस्ता हो गया है. यह खाने के तेल के रेट में बड़ी गिरावट मानी जा रही है.
सरसों दाने के रेट में 100 रुपये की गिरावट
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपये टूटकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इससे सरसों दादरी तेल 250 रुपये की गिरावट के साथ 15,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल के रेट क्रमश: 40-40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,365-2,445 रुपये और 2,405-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.
सोयाबीन में भी गिरावट
सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव में भी गिरावट आई और ये 7,025-7,125 रुपये (सोयाबीन दाना) और 6,725-6,825 रुपये प्रति क्विंटल (सोयाबीन लूज) पर बंद हुए. मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव भी 25 रुपये टूटकर 2,625-2,815 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें : बंगाल में BJP को तगड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह ने थामा टीएमसी का हाथ