एलन मस्क की कम्पनी xAI ने अपना नया एआई चैटबॉट Grok 3 लॉन्च कर दिया है। एलन मस्क इसको लेकर दावा कर रहे हैं कि यह दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई चैटबॉट है। Grok 3 के इस्तेमाल के लिए बेताब सभी यूजर्स फिलहाल इसका इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। क्योंकि एक्स यूजर के लिए प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन के साथ इसे पेश किया गया है। Grok 3 में वॉइस इंटरैक्शन फीचर पर अभी काम किया जा रहा है। Grok 3 का सीधा मुकाबला चाइनीज DeepSeek और ओपनएआई के ChatGPT से होगा।
मस्क का कहना है कि यह वर्जन अभी पूरी तरह से पॉलिस्ड वर्जन नहीं है, इसके लिए अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी हर दिन नये अपडेट जारी कर रही है। साथ ही Grok 3 AI में वॉइस इंटरैक्शन फीचर पर काम किया जा रहा है, जिससे आपको रियल टाइम बातचीत के लिए भी एक टूल मिलेगा। Grok3 को आज रोलआउट होने के बाद इसको सबसे पहले एक्स के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स ही इस्तेमाल कर पायेंगे।
ग्रोक 3 की क्या हैं विशेषताएं?
ग्रोक 3 की विशेषताओं के बारे में अभी जानकारियां सामने नहीं आयी हैं,, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें टेक्स्ट-टू-वीडियो रूपांतरण और महत्वपूर्ण दक्षता शामिल है।
इसके साथ ही ग्रोक 3 को OpenAI के GPT-4, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के क्लाउड जैसे प्रमुख AI मॉडल का एक मजबूत प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है।
ग्रोक 3 का लॉन्च ऐसे समय होने जा रहा है, जब अमेरिका में AI चैटबॉट पेश करने की होड़ मची हैं, जो बेहतर और लागत में सस्ते हैं। चीनी स्टार्टअप डीपसीक के AI मॉडल ने आते ही प्रतिस्पर्धा और बढ़ा दी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, रिम्स में बढ़ेगी MBBS की सीटें, 250 छात्रों को मिलेगा दाखिला