Muri OP Newsसिल्ली: वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को मुरी ओपी (Muri OP) थाना के नए भवन भवन का लोकार्पण किया. एसएसपी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर इसका उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बेहतर वातावरण में नए भवन का निर्माण कराया गया है.
इस नए भवन के बन जाने से जनता को काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि हर थाने को भवन समेत अन्य सुविधाओ से युक्त किया जा रहा है ताकि पुलिस को भी जनता के बीच काम करने में सहूलियत हो सके।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण एसपी, नौशाद आलम ने कहा कि नए थाना भवन में आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष का निर्माण कराया गया है जिसमें आगंतुकों के लिए पीने का पानी एवं बैठने के लिए कुर्सी का व्यवस्था किया गया है ताकि दूरदराज से आए ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
लोकार्पण के अवसर पर डीएसपी सिल्ली, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, मुरी ओ0पी0 प्रभारी बबलू सिंह, सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप समेत अनगड़ा, सोनाहातू व राहे थाना प्रभारी के साथ आसपास के प्रतिष्ठित व्यक्ति व्यक्ति मीडिया कर्मी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर देशभर में सार्वजनिक अवकाश, भाजपा एससी मोर्चा, झारखंड प्रदेश ने पीएम मोदी का जताया आभार