बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने कहा- ‘महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त’

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें दो गोली लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से कहा गया है कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: कौन थे बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटर? तस्वीर आई सामने