समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Youth killed in Ranchi: रांची में शादी के कार्यक्रम में चली गोली, एक युवक की मौत

image source : social media

Youth killed in Ranchi:रांची: शहर के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड में गुरुवार की आधी रात एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth killed in ranchi )कर दी गई. मृतक अमन सिद्दीकी चर्च रोड का ही रही रहने वाला था. अमन एक शादी के  कार्यक्रम में गया हुआ था. वहीं इस वारदात को अंजाम दिया गया.

मृतक अमन सिद्दीकी चर्च रोड के आरएस टावर के पास रहता था. मिली जानकारी के अनुसार चर्च रोड के ही रहने वाले मोहम्मद नसीम के बेटे की शादी दो दिन बाद होने वाली है. गुरुवार को उसका लग्न था और उसी को लेकर आरएस टावर में कुछ कार्यक्रम चल रहे थे. इस आयोजन में अमन सिद्दीकी भी पहुंचा था.

कार्यक्रम में ही अमन का कुछ युवकों से विवाद हो गया, बात मारपीट तक पहुंच गई है और उसी बीच एक युवक ने अपने पास रखे पिस्टल से अमन के ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद  कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच घायल अमन को लेकर कुछ लोग अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : झारखंड का राजकीय जनजातीय हिजला मेला, जहां दिखती है संथाल परगना की संस्कृति

Related posts

Jharkhand: माइक्रोस्कोप से कोकून की टेस्टिंग कर ग्रामीण महिलाएं बना रहीं रेशम के धागे

Pramod Kumar

दिवंगत रुपेश पांडेय के माता पिता ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, हत्याकांड की CBI जांच कराने का किया अनुरोध

Sumeet Roy

बख्तियारपुर के CO को एक लड़की ने मान लिया अपना पति और लगा दी कार में आग! DM ने दिए जांच के आदेश

Sumeet Roy