पश्चिम सिंहभूम में कपड़े बेचने वाले तीन फेरी वालों की हत्या

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में फेरी कर कपड़े बेचने वाले तीन लोगों की हत्या कर दी गई है, यह घटना रविवार की बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फेरी वाले गांव में घूम-घूम कर कपड़े बेचा करते थे जिसमें वह स्कीम के तहत लोगों को प्राइज भी दिया करते थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइज में विवाद होने पर गांव वालों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया, यह घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा गांव की है, पुलिस ने तीनों शवों को जतरमा गांव के पास नदी किनारे से बरामद किया है पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों फेरी वाले बिहार के रहने वाले थे।