Mirzapur Season 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया ! एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने किया खुलासा

mirzapur season 3, munna bhiya, मुन्ना भिया

Mirzapur Season 3: वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है। वहीं अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लाने की तैयारी में हैं। इसी बीच इस वेब सीरीज से जुड़ी कुछ ऐसी खबर आई है, जिसे सुनने के बाद सीरीज के फैंस काफी निराश हो गए हैं। दरअसल, अब इस फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया के रोल प्ले करने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने इस सीरीज के अलविदा कर दिया है। इसका मतलब कि अब वो मिर्जापुर 3 में नजर नहीं आएंगे, इस बात का खुलासा खुद एक्टर दिव्येंदु ने किया है।

मुन्ना भईया के किरदार से होती है घुटन
दिव्येंदु ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में बताया कि अब वो इस सीरीज के तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे। एक्टर ने बताया कि, अब उनका इस किरदार में से दम घुटने लगा है। दिव्येंदु ने खुल इस बात को क्लियर कर बोला कि, “मैं अनाउंसमेंट करता हूं कि मैं मिर्जापुर सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं, अब इस किरदार में घुटन होती है।” वैसे बता दें कि सीजन 2 के लास्ट में मुन्ना भैया के किरदार की डेथ हो गई थी। लेकिन फिर भी फैंस इस बात की आस लगाए बैठे थे, कि वो एक बार फिर मुन्ना भईया को सीजन 3 में देखेंगे। हालांकि, अब दिव्येंदु ने खुद ही इन खबरों पर एक विराम लगा दिया है।

कब रिलीज होगा सीजन 3?
मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। इस सीरीज में एक्टर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे एक्टर्स नजर आए थे। बात करें इसके तीसरे सीजन की तो वो इसी साल रिलीज होगा। हालांकि, अभी तक इसकी फाइनल रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है।