मुंगेर (Munger) के खड़गपुर प्रखंड में देर रात अपने प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर में घुस गया। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी तो वो युवती के घर पहुँच गए और दोनो को कमरे में बंद कर दिया। मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनो के परिजनों को बुलाया और आपसी सहमति से प्रेमी युगल का विवाह स्थानीय शिव मंदिर में करवा दिया।
शादी देखने उमड़ी भीड़
जानकारी के अनुसार खड़गपुर प्रखंड (Munger) के रतैठा गांव निवासी सत्यम कुमार सिंह के पुत्र सुमित कुमार (26) वर्ष का गांव के ही स्व .विपिन सिंह की बेटी मनीषा कुमारी उर्फ प्रियम (23) के साथ प्रेम-प्रसंग 5 वर्षों से चल रहा था। धीरे धीरे दोनों का प्रेम परवान पर चढ़ने लगा और साथ जीने मरने की कसमें भी खा ली । रविवार 7 जुलाई की रात प्रेमिका मनीषा कुमारी ने अपने प्रेमी सुमित कुमार को मिलने के लिए बुलाया । जब प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया तो इस बात का पता गांव के कुछ लोगों को चला और गांव वालों ने इस बात की सूचना परिजनों को दी । ग्रामीणों ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया । जिसको लेकर गांव में काफी हो हंगामा भी हुआ । इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई । उसके बाद उनके परिजनों को भी थाना बुलाया गया । खड़गपुर पुलिस (Munger) ने दोनों पक्षों से बातचीत की और प्रेमी युगल की शादी शिव मंदिर(Munger) में करवा दी। इस शादी को देखने के लिए कई लोग भी उमड़ पड़े। वहीं शादी के दौरान प्रेमी युगल काफी खुश दिखे।
न्यूज़ डेस्क, समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, हादसे में घटनास्थल पर 6 लोगों की हो गई मौत