Munger Firing: घर पे गोली चलाने सहित कई मामलों का वांक्षित अपराधी का गोली चलाने का वीडियो हो रहा वायरल । अपराधी को पकड़ जब गांव वालों ने पुलिस को सौंपा तो अपराधी के रिश्तेदारों ने पुलिस पे पथराव कर अपराधी को कराया मुक्त
दरअसल संदलपुर निवासी कुख्यात पीके उर्फ शुभम जिसके खिलाफ मुफ्फसिल और कासिम बाजार थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आए दिन वो इलाके में दहशत फैलाने को ले गोलीबारी की घटना को अंजाम देते रहता है । और इसी को ले कुछ दिन पूर्व पीके उर्फ ने बांक पंचायत के मंगरापोखर के समीप शुभम कुमार के यहां के यहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया । जिसका वीडियो बना घरवालों ने मुफसिल थाना में केस भी किया और यह वीडियो वायलरल भी किया|
वायरल वीडियो में साफ देखा देखा जा सकता है की किस प्रकार अपराधी पीके के द्वारा घर के दरवाजे पे गोली चला दी । इस घटना के बाद लोग काफी दहशत में थे । वहीं घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद जब मोहल्ले वालों को पीके शनिवार को दिखाई दिया तो लोगों ने उसे पकड़ मुफस्सिल थाना पुलिस को बुला उसे सौंप दिया पर पुलिस पीके उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर पुलिस जीप में बिठा रही थी तभी पीके के साथियों और असामाजिक तत्व के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर उसे छुड़ा लिया और अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद कई थानों की पुलिस मंगरापोखर पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने संदलपुर निवासी टुनटुन यादव, टिंकु कुमार यादव एव रंजन कुमार यादव उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में पुलिस ने 20 नामजद के साथ 30 अज्ञात लॉन पे केस दर्ज कर लिया है । घटना के बाद लोगों में दहशत
पीके उर्फ शुभम इलाके के लिए दिन ब दिन दहशत का पर्याय बनता जा रहा है ।इतना ही नही सोशल मीडिया में भी पीके के द्वारा हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर इलाके में दहशत फैलाया जा रहा है । ऊपर से पुलिस के चुंगल से छूट कर फरार हो जाने से इलाके के लोग किसी अनहोनी घटना को ले काफी आशंकित है ।
अपराधी ने दिन दहाड़े चला दी गोली, पकड़े जाने पर परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव @bihar_police pic.twitter.com/GXhQdnvkCm
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 21, 2022
इसे भी पढ़ें: मुकेश सहनी को बड़ा झटका, Amar Paswan ने VIP से दिया इस्तीफा, RJD का थामा दामन
Munger Firing