समाचार प्लस
Breaking झारखंड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Munger Deoghar Kawariya: शरीर में 501 सुई चुभाकर बिहार से देवघर पैदल जा रहा शिवभक्त, आप भी देख रह जाएंगे दंग

Munger Deoghar Kawariya

Munger Deoghar Kawariya: कहते हैं बाबा भोलेनाथ की भक्ति में अपार शक्ति होती है. इसी लिए तो सावन का पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने भक्त भी बाबा तक पहुंचने के लिए कई तरह के कष्ट करते हैं. सुल्तानगंज से देवघर जाने के रास्ते में कई तरह के शिवभक्त देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला. जहां कैमूर जिला के कुदरा गांव निवासी संटू शर्मा उर्फ खेसरिया लोहार जीवन में पहली बार बाबा बैजनाथ धाम देवघर पैदल जा रहे हैं. संटू बम अपने शरीर पर 501 सुई लगाकर बिहार से देवघर पैदल जा रहे हैं. सुई शरीर के दोनों हाथ, पेट, छाती, और पीठ पर त्रिशूल बनाकर जा रहे हैं.

वहीं संटू बम को देख कच्ची कांवरिया पथ पर लोग आश्चर्य चकित भी हो रहे है. बम बताते हैं की कोरोना के कारण बहुत ही कर्ज हो गया था इसलिए पहली बार बाबा के पास जाने को इच्छा हुआ. इसको लेकर हमने शरीर पर 501  सुई लगाकर बाबा बैजनाथ धाम के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे है. उन्होंने कहा की बाबा की महिमा अपरमपार है. सोमवार को घर से शरीर पर सुई लगाकर सुल्तानगंज पहुंचे थे. मंगलवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर बाबा बैजनाथ जा रहे है. लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शरीर में लगी 501 सुई एक भी नहीं निकली है. उन्होंने कहा कि शरीर में लगी सुई से मुझे कोई फर्क नहीं हो रहा है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि महादेव के भक्ति के साथ वो अपने पेट के लिए जा रहे हैं क्योंकि दुनिया में अगर पेट नहीं तो किसी से भेंट नहीं होने वाली बात होती है. उनका एक यूट्यूब चैनल खेसरिया लोहार के नाम से है. जिसमे डांस, सोश के बोतल को अपने सर से फोड़ना,  गर्म और लाल सरिया को जीभ से ठंडा कर देना आदि कला करते है. जिसमे एक कला लेकर महादेव के पास जा रहे है.

ये भी पढ़ें – Bokaro: हेमंत सोरेन आज नावाडीह में माॅडल डिग्री महाविद्यालय का करेंगे शिलान्‍यास, अस्पताल का भी करेंगे उद्घाटन

Munger Deoghar Kawariya