टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और झारखंड के ब्लेक क्रिस गेल रॉबिन मिंज के फ्लॉप शो के साथ मुम्बई ने आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मैच गंवा दिया है। आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों के बड़े अतंर से शिकस्त दे दी। मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने मुंबई के सामने 196 रन का टारगेट दिया। गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन बनाए तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 रन का योगदान दिया।
मुम्बई इंडियन्स की ओर से दो बड़ी पारियों तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने खेली। तिलक वर्मा 39 और सूर्यकुमार यादव 48 रन बनाकर आउट हुए। आज के मैच भी रोहित शर्मा और झारखंड के रॉबिन मिंज फिर फ्लॉप साबित हुए। पहले मैच में रोहित ने चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 4 ही गेंदों का सामना कर शून्य के स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने थे। आज के मैच में उन्हें 8 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। वहीं रॉबिन मिंज एक बार फिर ३ रन बनाकर आउट हो गये।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुम्बई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बना सकी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार