टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में एक फेक वीडियो बनाने के चक्कर में उर्फी मुश्किल में पड़ गई हैं। दरअसल, उर्फी ने हाल ही में अपना एक फेक अरेस्ट वीडियो बनाया था। इस वीडियो में अभिनेत्री को अतरंगी और छोटे कपड़ों को लेकर पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले जा रही है। मुंबई पुलिस ने अब इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उर्फी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुंबई पुलिस ने फर्जी गिरफ्तारी वीडियो के जरिए उनकी छवि खराब करने के आरोप में शुक्रवार को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर उर्फी जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी इसकी जानकारी दी है। उर्फी जावेद की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ‘सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता!’
आईपीसी की इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने कहा, ‘अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है – प्रतीक चिन्ह और वर्दी का दुरुपयोग किया गया है।’ पुलिस ने कहा, ‘फेक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।’ पुलिस ने कहा, ‘आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है।’
View this post on Instagram
फेक वीडियो में उर्फी को थाने ले जा रही पुलिस
धारा 171 कपटपूर्ण इरादे से लोक सेवक द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पोशाक पहनने या टोकन ले जाने से संबंधित है, जबकि धारा 419 धोखाधड़ी से संबंधित है। बता दें कि उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दो महिला पुलिसकर्मी उर्फी को अपने साथ थाने चलने के लिए कहती हैं। इसपर उर्फी जावेद उनसे अपना जुर्म पूछती हैं। इसके बाद फेक पुलिसकर्मी उनसे कहती हैं कि वे उन्हें छोटे कपड़े पहनने के चलते लेकर जा रही हैं।
इसे भी पढें: Flipkart Big Diwali Sale 2023: 18,901 रुपये की रेंज में बिक रहा iPhone 14, खरीदने के लिए ग्राहक कर रहे धक्का मुक्की