कोलकाता नाईट राईडर्स को रौंदकर मुम्बई इंडियन्स ने दर्ज की पहली जीत

दो मैच हारने के बाद मुम्बई इंडियन्स ने आखिरकार आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली है। मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता को हराकर सीजन में दमदार वापसी की है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में अब सभी टीमों के आगे जीत का लेबल लग गया है। इससे पहले मुम्बई इंडियन्स ही एक मात्र ऐसी टीम थी जो कोई मैच नहीं जीत पायी थी, लेकिन आज उसने पहला मैच जीत लिया। इस जीत से निश्चित रूप से मुम्बई का आत्मविश्वास वापल लौटा होगा।

सोमवार को खेले गये मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 116 रन पर सिमट कर रह गई। मुंबई की जीत के हीरो युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार रहे। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 4 अहम विकेट अपने नाम किए। मुंबई के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाजों ने सेरेंडर कर दिया। कोलकाता की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इसके बाद रमनदीस सिंह ने 22 जबकि मनीष पांडे ने 19 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से सिर्फ आंद्रे रसल ने दो विकेट लिए।

मुम्बई इंडियन्स की जीत में रियान रिकेल्टन ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने ४१ गेंदों में ४ चौकों और ५ छक्कों की मदद से नाबाद ६२ रन बनाये। रोहित शर्मा १३ और विल जैक्स १६ रन बनाकर आउट हुए। सूर्य कुमार ९ गेंदों में ३ चौकों और २ छक्कों की मदद से २७ रन बनाकर नाबाद रहे। मुम्बई इंडियन्स ने १२.५ ओवरों में २ विकेट पर १२१ रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के बाद मुम्बई आखिरी पायदान से उठकर छठे नम्बर पर आ गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: MS Dhoni बल्लेबाजी करने इतना नीचे क्यों आ रहे, स्टीफन फ्लेमिंग ने कर दिया खुलासा