समाचार प्लस
IPL 2023 THIRD EYE (झारखंड-बिहार) Uncategories खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

MI vs SRH: दूसरे ही मैच में छा गए अर्जुन तेंदुलकर, Mumbai Indian को आखिरी ओवर में दिलाई जीत

SRH vs MI

IPL 2023 में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेले गए मैच में Mumbai Indian ने 14 रन से जीत हासिल की. Sunrisers Hyderabad के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indian ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए हैं. जवाब में Hyderabad 178 पर ऑलआउट हो गई. Sunrisers Hyderabad के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली.Mumbai Indian के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ और पीयुष चावला ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं मुंबई के लिए सबसे ज्यादा कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए.

Mumbai Indian को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. टी नटराजन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. रोहित 18 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद  मुंबई इंडियंस को दूसरा बड़ा झटका लगा. सेट हो चुके ईशान किशन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. ईशान ने 31 गेंदों में 38 रनों पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. 

मार्को यानसेन ने एक ओवर में मुंबई को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने पहले ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया फिर उसके बाद सूर्यकुमार यादव को भी चलता किया. सूर्या एक बार फिर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. वह 3 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. वह 17 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. टिम डेविड 11 गेंदों में 16 रन बनाकर रनआउट हुए. सनराइजर्स के लिए मार्को जानसेन ने 2 विकेट चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के खाते में 1-1 विकेट गया. 

Related posts

BCCI के 36वें अध्यक्ष के लिए रोजर बिन्नी के नाम पर लगेगी मुहर,  गांगुली  क्या बनेंगे आईसीसी चेयरमैन ?

Pramod Kumar

IRCTC Scam: बेल कैंसिल नहीं कर रहे, मगर आगे से ऐसे बयान न दें- कोर्ट की तेजस्वी यादव को हिदायत

Manoj Singh

अजब गजब: बारात में लड़के ने खींच ली दूल्हे के गले की माला और हुआ फरार, गुंथे हुए थे लाखों रुपये, जानिए मामला

Sumeet Roy