मुंबई 26/11 का गुनहगार तहव्वुर राणा अब आयेगा भारत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज

मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। तहव्वर राणा की अंतिम उम्मीदें सोमवार को उस समय समाप्त हो गयी है जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने राणा की खुद प्रत्यर्पण रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

राणा ने मार्च में सुप्रीम कोर्ट में मांग की थी उसे भारत को प्रतर्पित नहीं किया जाये।  लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी मांग को अस्वीकार कर दिया है। इससे पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एलेना कगन ने गत 7 मार्च को भी राणा की एक ‘आपातकालीन स्थगन आवेदन’ को खारिज कर दिया था।

जस्टिस कगन द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद राणा ने गत 20 मार्च को अपनी याचिका को नये सिरे से पेश करते हुए मांग की थी कि इसे मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष भेजा जाये। उसमें भी उसने अपनी ‘गंभीर चिकित्सा स्थिति’ का हवाला दिया था। उसके बाद याचिका को 4 अप्रैल, 2025 को होने वाले सम्मेलन के लिए मुख्य न्यायाधीश को भेज दिया गया था, लेकिन अब उन्होंने राणा की याचिका को खारिज कर दिया है।

राणा के पास प्रत्यर्पण से बचने का ये आखिरी कानूनी विकल्प था। अब उसके भारत प्रत्यर्पण की संभावना मजबूत हो गई है।  बता दें कि इसी साल 25 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।  ल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की थी।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, रिम्स में जानबूझकर की जा रही दवाओं की कमी