समाचार प्लस
Uncategories

बॉस हो तो ऐसा! रिलायंस के इस कर्मचारी को Mukesh Ambani ने 1500 करोड़ रुपये का आलीशान घर किया गिफ्ट

image source : social media

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एशिया के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी (Manoj Modi) ने हाल ही में अपने एक कर्मचारी को 1500 करोड़ रुपये का एक घर तोहफे में दिया है. यह घर मुबंई में नेपियन सी रोड में 22 मंजिला इमारत है. इस प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन रखा गया है. सालों से रिलायंस से जुडे़ रहने वाले मनोज मोदी को Mukesh Ambani ने ये गिफ्ट दिया है. वह इनके (मुकेश अंबानी) बेदह खास, राइट हैंड माने जाते हैं.

image source : social media
image source : social media

न सिर्फ रिलांयस के कर्मचारी है बल्कि मुकेश अंबानी के दोस्त भी 

रिलायंस जियो और र‍िलायंस रिटेल के डायरेक्टर के तौर पर मनोज मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं. मनोज मोदी (Manoj Modi)की पहचान मुकेश अंबानी के सबसे करीबी लोगों में होती है. रिलायंस के सभी कारोबारी करार के पीछे मनोज मोदी का ही हाथ होता है. मुकेश अंबानी ने जो ब‍िल्‍ड‍िंग ग‍िफ्ट की है, यह 1.7 लाख वर्ग फीट एरिया में बनी है. यहां पर 45,100 रुपये प्रत‍ि वर्ग फीट से लेकर 70,600 रुपये प्रति वर्ग फीट तक का रेट है. मनोज मोदी हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, टेलीकॉम बिजनस, रिलायंस रिटेल आद‍ि अध‍िकतर प्रोजेक्‍ट से जुड़े हैं. पॉवर के मामले में उनकी सीईओ जितनी ही पावर है. वह मुकेश अंबानी के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह उनके राइट हैंड के रुप में जाने जाते हैं. वह न सिर्फ रिलांयस के कर्मचारी हैं,  बल्कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के दोस्त भी है वो भी कॉलेज के जमाने से दोनों ने मुबंई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी से साथ में पढ़ाई की और केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. इसेक बाद अंबानी और मोदी दोनों ने रिलायंस में अपने करियर की शुरुआत भी लगभग साथ में ही की. मनोज मोदी ने 1980 में रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया था और Mukesh Ambani ने 1981 में अपने पिता के कारोबार में अहम भूमिका निभाना शुरू किया था.

तीन पीढ़ियों के साथ काम किया

MM के नाम से मशहूर मनोज मोदी ने रिलायंस की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व में शुरू की और मुकेश अंबानी और उनके बेटे- बेटियों के साथ काम कर रहे हैं. मनोज मोदी फिलहाल रिलायंस जियो और रिटेल के डायरेक्टर के पद पर हैं. ईशा- आकाश और अनंत अंबानी सभी मनोज मोदी की सलाह को मानते हैं.  ये भी पढ़ें : बिहार: अरवल की 40 महिलाओं का एक ही ‘पति’ रूपचंद, आखिर कौन है यह शख्स?

Related posts

झारखंड के शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahto का निधन, चेन्नई में थे इलाजरत

Manoj Singh

Bihar: अररिया की नाजिया परवीन को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथोंं अवार्ड पाकर गौरवान्वित

Pramod Kumar

Airtel Users को एक और बड़ा झटका, कंपनी ने कई Prepaid Plans किया बंद, जानें Details

Sumeet Roy