समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

अरबपतियों की लिस्ट में Mukesh Ambani ने मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा, गौतम अडानी फिसले

image source : social media

नई दिल्ली: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लंबी छलांग भरी है।मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब 13वें से 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।  ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में 1.04 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास अब 85.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहीँ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के पास 85.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। इधर गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 के करीब पहुंचकर फिर फिसल गए हैं। गौतम अडानी 21वें स्थान से गिरकर सीधे 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से उनकी नेटवर्थ घटती जा रही है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट  के बाद अडानी की नेटवर्थ लगातार नीचे गिरती जा रही 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में गौतम अडानी कभी टॉप 2 में हुआ करते थे। एक समय ऐसा भी था जब गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने से बस कुछ कदमों की दूरी पर ही थे। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की नेटवर्थ लगातार नीचे गिरती गई है।

अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर

अभी गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो चुके हैं। गौतम अडानी ने इस साल अब तक 63.5 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है। सोमवार को अडानी के शेयरों में भारी गिरावट के बीच उनकी नेटवर्थ 4.78 अरब डॉलर कम हो गई।

बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं पहले नंबर पर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट अभी पहले नंबर पर हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ 208 अरब डॉलर है। एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं। मस्क के पास 170 अरब डॉलर की संपत्ति है। एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल अब तक 33.1 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल अब तक 22.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जेफ बेजोस की नेटवर्थ 130 अरब डॉलर है। वहीं बिल गेट्स चौथे नंबर पर हैं। बिल गेट्स के पास 125 अरब डॉलर की संपत्ति है।

 ये भी पढ़ें : Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम से गायब हो रहे लोग, 4 महीने में 21 लोग लापता

Related posts

CSK vs GT Pitch Report: चेन्नई-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट, जानें कैसा है अहमदाबाद का मौसम

Manoj Singh

Hizla Mela Dumka: झारखंड का राजकीय जनजातीय हिजला मेला, जहां दिखती है संथाल परगना की संस्कृति

Manoj Singh

Qutub Minar: विजय विक्रमादित्य की, बनाया वराहमिहिर ने, मिहिर के नाम पर है मिहरौली, विष्णु स्तंभ पर ठप्पा ‘मेड इन अरब’ का

Pramod Kumar