MS Dhoni Movie: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. इस प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत धोनी (MS Dhoni) अब सिनेमा के क्षेत्र में हाथ आजमा रहे हैं. माही के प्रोडक्शन हाउस का नाम धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) है. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान का इरादा बॉलीवुड मूवीज में हाथ आजमाने का नहीं है. फिलहाल साउथ के सिनेमा की तरफ धोनी ने रुख किया है. महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन धोनी एंटरटेनमेंट के तहत पहली तमिल फिल्म का निर्माण कर लिया गया है. इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, धोनी एंटरटेनमेंट के तहत बनी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘LSG: Lets Get Married’ यानी ‘एलएसजी: लेट्स गेट मैरिड’ रखा है. इस फिल्म में नादिया, हरिश कल्याण, इवाना और योगी बाबू खास भूमिका में नजर आएंगे.
साक्षी सिंह धोनी हैं फिल्म की प्रोड्यूसर
इस फिल्म का मोशन पोस्टर एनीमेशन स्टाइल में बनाया गया है. धोनी (MS Dhoni) के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश थमिलमानी ने किया है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st T20 Weather Report : कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज