MS Dhoni के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी, कैप्टन कूल ने किया FIR, जानिए मामला

Ms dhoni angry, ms dhoni case, ms dhoni news, dhoni fir, ms dhoni fir, mahendra singh dhoni news, MS Dhoni

क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से रांची कोर्ट में मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वाश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए 2017 में एमएसडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन दिवाकर समझौते में उल्लिखित शर्तों पर कायम नहीं रहे.

अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करने और समझौते में वर्णित अनुपात में लाभ साझा करने के लिए उत्तरदायी था लेकिन सभी नियम और शर्तें हवा में उड़ा दी गईं। फिर एमएसडी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अधिकार पत्र वापस ले लिया। कई कानूनी नोटिस भेजे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अब विधि एसोसिएट्स के एमएसडी वकील दयानंद सिंह ने दावा किया है कि अरका स्पोर्ट्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, जिससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

चित्तू के नाम से मशहूर धोनी (MS Dhoni) के दोस्त सिमंत लोहानी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अरका स्पोर्ट्स के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने के बाद मिहिर दिवाकर ने उन्हें धमकाया और दुर्व्यवहार किया।

इसे भी पढें: OBC Triple Test बिना कैसे होगा नगर निकाय चुनाव? सरकार को 3 हफ्ते में Election Date करना है घोषित