MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीन हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद नाराज हैं. फैंस लगातार एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगा रहे हैं. वहीं इस दौरान फैंस धोनी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक चेन्नई ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत जबकि तीन में हार झेलनी पड़ी है. वहीं अब टीम की हार और धोनी के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है.
एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं अभी भी उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं और वो अभी भी काफी मजबूत हैं. मैं इन दिनों उनके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं पूछता.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. जहां उन्होंने 26 गेंदों पर एक छक्का लगाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली. हालांकि, धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और सीएसके को हार मिली.
धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं अभी भी उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं और वो अभी भी काफी मजबूत हैं. मैं इन दिनों उनके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं पूछता. बता दें कि, सीएसके और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 77 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन फिर चेन्नी ने विजय शंकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की लगातार तीसरी जीत, चेन्नई की हार की हैट्रिक, राजस्थान ने पंजाब के चखाया हार का स्वाद
MS Dhoni Retirement