Dhoni Podcast: चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद एमएस धोनी के संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर हर जगह माही के रिटायरमेंट के चर्चे हो रहे हैं. इससे पहले भी कई बार संभावना जताई जा चुकी है, कि धोनी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में उनका खराब प्रदर्शन के चलते अब इस खबर ने तुल पकड़ ली है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन उनके लिए आखिरी होने वाला है. हालांकि, अब खुद माही ने एक पॉडकास्ट के दौरान संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
धोनी ने आईपीएल से संन्यास से जुड़े सवाल पर कहा, ‘नहीं, अभी नहीं. मैं अभी भी IPL खेल रहा हूं. मैंने इसे बहुत सरल रखा है – मैं हर साल एक बार फैसला करता हूं. मैं अभी 43 का हूं, IPL 2025 खत्म होते ही 44 का हो जाऊंगा. उसके बाद मेरे पास 10 महीने होंगे तय करने के लिए कि अगला सीजन खेलूं या नहीं.’
धोनी ने आगे कहा कि वो आईपीएल में आगे खेलेंगे या नहीं, यह फैसला वह खुद नहीं, बल्कि उनका शरीर करता है. माही ने इसे लेकर कहा कि यह मैं तय नहीं करता, मेरा शरीर तय करता है कि मैं आगे खेल पाऊंगा या नहीं.
धोनी के बयान से पहले यह अटकलें तेज थीं कि IPL 2025 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. इसकी एक वजह चेन्नई के मैच में उनके माता-पिता का स्टेडियम में मौजूद होना भी थी. लेकिन अब खुद धोनी ने यह साफ कर दिया है कि वे रिटायरमेंट को लेकर कोई जल्दबाजी में नहीं हैं.
धोनी के बयान के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो कब रिटायर होंगे. मैं तो बस उनके साथ काम का मजा ले रहा हूं. अब तो मैं उनसे यह सवाल भी नहीं करता.