भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मेड-इन-इंडिया कैमरा ड्रोन लॉन्च किया है. इसका नाम Droni रखा गया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. यह उन्नत सुविधाओं के साथ भारत में निर्मित ड्रोन कैमरा गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा निर्मित है. महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. दरअसल गरुड़ एयरोस्पेस ने कृषि कीटनाशक छिड़काव, औद्योगिक पाइपलाइन निरीक्षण, सौर पैनल सफाई, मानचित्रण, सर्वेक्षण, सार्वजनिक घोषणाओं और वितरण सेवाओं के लिए ड्रोन समाधान पेश करके बाजार में अपनी एक जगह पहचान बनाई है.

30 एकड़ भूमि पर प्रतिदिन कृषि कीटनाशक छिड़काव कर सकता है यह ड्रोन
बैटरी से चलने वाला यह ड्रोन 30 एकड़ भूमि पर प्रतिदिन कृषि कीटनाशक छिड़काव करने में सक्षम है. ड्रोन कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक स्टेटमेंट में धोनी ने कहा है कि, ‘ गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं और उनके द्वारा बनाए जाने वाले अद्वितीय ड्रोन समाधानों के साथ उनकी विकास की कहानी को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं.’

किसानों के लिए है फायदेमंद
चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में एक नए ‘किसान ड्रोन’ का भी शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से अनुप्रयोगों के छिड़काव में है. इस इवेंट में धोनी ने बताया कि उनकी दिलचस्पी खेती में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बढ़ी. उन्होंने खेती में ड्रोन की उपयोगिता पर भी जोर दिया. ऑफिशियल स्टेटमेंट में कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने बताया कि इस प्रोडक्ट को मार्केट में 2022 के अंत तक उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : नहीं रहा ‘दिव्य’ शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया, 70 साल से प्रसाद खाकर कर रहा था मंदिर की रखवाली