MS Dhoni New Look: कैप्टन कूल MS Dhoni ने अपनाया नया लुक, चेहरे से नहीं हटेगी नजर

MS Dhoni New Look: महेंद्र सिंह धोनीक्रि केट मैदान पर हों या न हों, उनकी चर्चा हो ही जाती है। इस बार धोनी के नए लुक ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। धोनी इस नए लुक में लंबे बालों के साथ नजर नहीं आ रहे। लेकिन, इस लुक में धोनी का अलग ही स्वैग नजर आ रहा और उनकी ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के चर्चा की वजह बन गई।

दिग्गज विकेटकीपर ने अपने लंबे बालों को छोड़कर नया स्टाइलिश लुक अपनाया है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि फेमल स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने किया है। गौरतलब है कि हकीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के बीच में चार महीने पहले ही धोनी को स्टाइल किया था, तब भी माही के लुक की काफी चर्चा हुई थी।

धोनी के लुक के अलावा इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही कि वो अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं। हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियम जारी किए थे। इससे धोनी के आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलने का रास्ता साफ हो गया था।

नए नियम के अनुसार, जिन भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले पांच कैलेंडर वर्षों में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में बनाए रखा जा सकता है। धोनी ने भारत के लिए आखिरी बार 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला मुकाबला खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई स्थित फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसक यह जानकर उत्साहित होंगे कि धोनी का टीम में बने रहना कीमत के मामले में कोई बाधा साबित नहीं होगा।