पाकुड़ के गोपीनाथपुर गांव पहुंचे सांसद विजय हांसदा, ग्रामीणों का जाना हाल, भाईचारे और सदभावना बनाए रखने का दिया संदेश

pakur news, pakur update, pakur ki khabar, पाकुड़, पाकुड़ की खबर

Pakur News: गोपीनाथपुर की घटना को लेकर शुरू हुई सियासत पर विराम लगाने का संदेश लेकर राजमहल संसदीय सीट से सांसद विजय हसदा शनिवार को गांव पहुंचकर लोगों से मिले। उनके साथ बैठकर बातचीत की, उनकी पीड़ा और उनकी मांगों को सुना और समझा। सांसद गोपीनाथपुर गांव के प्रत्येक परिवार और लोगों से मिल दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर उन्हें भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। साथ ही गांव में शांति व्यवस्था कम रखने में दोनों समुदाय के लोगों को एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की। ग्रामीणों से मिल मिलने और उनकी पीड़ा सुनने के बाद सांसद विजय मीडिया से रूबरू हो कहा कि गोपीनाथपुर की घटना से सभी अवगत है।

सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास चल रहा है, प्रशासन यहां लगातार कैंप का नजर बनाए रखी हुई है जो घटना घटी है और और आगे ना हो इस पर प्रशासन ,सरकार पूरी तत्परता के साथ अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुकी यह इलाका बॉर्डर इलाका है दोनों तरफ के लोगों के बीच सामंजस बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे, कोई भी लोग ऐसे समय का मौका का फायदा उठाना चाहता है तो वैसे लोगों से सावधान, सतर्क रहने की जरूरत है।

शांति और भाईचारे के साथ एक दूसरे के प्रति सद्भावना रखना इसी में सब की भलाई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री दी जा रही है और मैं भी व्यक्तिगत रूप से लोगों को सहयोग दे रहा हूं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि गांव के लोगों का पुलिस पिकेट खोलने की मांग उचित मांग है। उस पर जल्द काम और मांग पूरी होगी। सरकार, प्रशासन घटना को लेकर पहले दिन से ही काम कर रही है लेकिन यहां भ्रामक स्थिति फैलाने का काम विपक्ष कर रही है। एक कमजोर समय का फायदा उठाने का मनसा उनकी सफल नहीं होगी। भाईचारे में ही सबकी भलाई है, अगर विपक्ष के लोग यहां आते हैं तो उन्हें भी भाईचारे की भावना से आना चाहिए । यहां का माहोल खराब करने काम ना करें । सांसद के साथ झामुमो के जिला अध्यक्ष श्याम यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बुलाई सरकार सहित झामुमो और कांग्रेस के दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

पाकुड़ से कार्तिक कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Jharkhand: समन अवहेलना मामले में Hemant Soren की याचिका पर HC में सुनवाई 12 जुलाई को

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *