सांसद संजय सेठ(MP Sanjay Seth) ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant soren)को चिट्ठी लिख कर चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य करने से संबंधित नियम लागू करने की मांग की है। सांसद संजय सेठ ने पत्र लिख कहा कि चौथी लहर ने देश में दस्तक दे दी है। कई राज्यों में महामारी से बचाव के लिए तमाम उपायों पर काम करना शुरू कर दिया है। झारखंड में भी कोरोना की चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पूर्व की तरह मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए।
‘सभी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों की हो समीक्षा’
उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं और अन्य आवश्यक उपकरणों की यथाशीघ्र आपूर्ति की जाने की भी मांग की। साथ ही साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं और संसाधनों की भी सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पतालों में समीक्षा की जाए ताकि चौथी लहर से आसानी से निबटा जा सके।
ये भी पढ़ें : Jharkhand: जेएमएम नेता फागू बेसरा की बेटी की शादी और बेटे के रिसेप्शन में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त